बॉलीवुड में फरहान अख्तर अपनी मल्टीटैलेंटेड इमेज के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में फरहान अख्तर को क्रिसमस का गिफ्ट मिला है। वैसे तो क्रिसमस गिफ्ट सांता ही सबको दिया करते है लेकिन फरहान को यह गिफ्ट उनके पिता फेमस गीतकार जावेद अख्तर से मिला है।
जावेद ने अपने बेटे और उनकी फिल्म ‘वजीर’ की पूरी टीम को एक प्यारी सी कविता गिफ्ट की है। जावेद अख्तर ने फिल्म के हिसाब से अपनी लेखनी चलाई और लिख डाला एक गीत, जो शतरंज के खेल पर आधारित है।

जावेद अख्तर ने यह कविता पहले यूं ही लिख डाली थी लेकिन जब वो फिल्म के मेकर्स से मिले और उन्हें पता चला की फिल्म का नाम ‘वजीर’ है तो झट से जावेद अख्तर ने ये कविता उन्हें गिफ्ट कर दी।
गाने का टाइटल है ‘ये खेल क्या है’। फिल्म ‘वजीर’ में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, अदिति राव हैदरी, और नील नितिन मुकेश खास भूमिका में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म आने वाले साल में 8 जनवरी को रिलीज होगी।
wefornews bureau