मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस ने चीन के दो नागरिकों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों एक ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह में शामिल थे।
ये यूपी के नंबर से चीन में वॉट्सऐप चलाते थे और फर्जी कागजात के जरिए सिम प्राप्त कर बैंक में खाते खोलकर अवैध रूप से धन का आदान-प्रदान करते थे।
यूपी एटीएस की शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि दोनों चीनी नागरिक विभिन्न डिस्टीब्यूटरों और ररटेलरों के माध्यम से जिन्हें पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, से प्री एक्टीवेटेड सिम कार्ड प्राप्त करते थे।
प्री एक्टीवेटेड सिम गुरुग्राम स्थित एक होटल के चीनी मालिक के निर्देश पर चीनी मैनेजर को उपलब्ध कराते थे। इनमें से एक चीन में रहता है, जिससे अभियुक्त वीचैक ऐप के माध्यम से जुड़े थे।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को अहम सफलता मिली है। 14 शातिरों को गिरफ्तार करने के बाद दो चीनी नागरिकों को भी पकड़ा गया है। यह गिरोह बनाकर फर्जी आइडी से सिम कार्ड हासिल करते थे। उस प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड से विभिन्न बैंकों में ऑनलाइन खाते खोलते थे।
फिर आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त धनराशि को उन खातों में डालकर कुछ ही समय में कार्डलेस ट्रांजेक्शन कर लेते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य जांच एजेंसियों की मदद लेकर पता लगाया जा रहा है कि इन पैसों का किस काम में प्रयोग हो रहा है।
Uttar Pradesh ATS arrests two Chinese nationals in connection with a money laundering case in Gautam Buddh Nagar pic.twitter.com/ILAoDjbs9N
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2021
WeForNews