स्विट्जरलैंड के युवाओं को 1.80 लाख रुपये प्रति माह की फिक्स सैलरी का ऑफर मिला। उसमें ये भी कहा गया कि ये सैलरी आपको काम करें या न करें जरूरी मिलेगी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक सुनिश्चित बेसिक इनकम के प्रस्ताव को पूरे देश की जनता ने खारिज कर दिया। देश के 77% लोगों ने इसके विरोध में वोट दिया जबकि 23% लोगों को ये प्रस्ताव अच्छा लगा।
प्रस्ताव ये था कि अगर कोई भी देश का वयस्क है, वह काम करे या न करे उसे एक निश्चित राशि बिना शर्त हर महीने दिया जाएगा। प्रस्ताव में लोगों से पूछा गया था कि क्या वे देश के नागरिकों के लिए एक तय आय के प्रावधान (यूनिवर्सल बेसिक इनकम) का समर्थन करते हैं या नहीं?

वोट करने वालों में वे लोग भी थे, जो स्विट्जरलैंड में पांच साल से ज्यादा समय से बतौर कानूनी निवासी के तौर पर रह रहे हैं। प्रस्ताव के अनुसार, हर वयस्क को प्रतिमाह 2,500 फ्रैंक्स (करीब 1.80 लाख रुपए) और बच्चों को 18 साल की उम्र का होने तक प्रतिमाह 625 फ्रैंक्स (करीब 45 हजार रुपए) मिलने का प्रावधान था।
प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले स्विस सरकार और देश की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने लोगों से इसके विरोध में वोटिंग करने का अनुरोध किया था। कहा गया था कि इस तरह के प्रस्ताव से देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा। हालांकि, अब तो देश की जनता ने भी इस तरह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
keywords : Switzerland, Youths 1.80 million / month fixed salary rejects,स्विट्जरलैंड, युवाओं ने 1.80 लाख/माह
wefornews bureau