सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को 2017 के एक अवमानना मामले में 4 महीने जेल की सजा सुनाई है।
विजय माल्या को अदालत से सूचना छिपाने का दोषी करार दिया गया था। उन पर 2,000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
आपको बता दें, 9 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अवमानना का दोषी पाया था। माल्या ने संपत्ति का सही ब्योरा नहीं दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया वाली 3 जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाय।
दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया न चुकाने की अर्जी दी थी।