देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,590.65 पर और निफ्टी 48.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,786.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.83 अंकों की कमजोरी के साथ 25,731.07 पर खुला और 145.25 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 25,590.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,787.21 के ऊपरी और 25,485.17 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (1.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.18 फीसदी), भारती एयरटेल (0.75 फीसदी), गेल (0.55 फीसदी) और एशियन पेंट (0.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इन्फोसिस (1.67 फीसदी), आईटीसी (1.63 फीसदी), महिद्रा एंड मिंहंद्रा (1.46 फीसदी), टीसीएस (1.43 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (1.17 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंकों की कमजोरी के साथ 7,829.40 पर खुला और 48.35 अंकों या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 7,786.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,846.30 के ऊपरी और 7,776.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 34.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,954.24 पर और स्मॉलकैप 2.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,623.30 पर बंद हुआ।
बीएसई के चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.82 फीसदी), दूरसंचार (0.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.31 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.03 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.15 फीसदी), धातु (1.00 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.81 फीसदी) और वाहन (0.66 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,307 शेयरों में तेजी और 1,383 में गिरावट रही, जबकि 221 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
wefornews bureau