साल 2016 के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। आज की तेजी में सेंसेक्स 43 अंक तक मजबूत हुआ है, तो निफ्टी 7960 के ऊपर पहुंचा है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,197.27 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 7,972.55 तक दस्तक दी थी।
दिग्गजों में भले ही आज मामूली बढ़त दिखी हो, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी का माहौल देखने को मिला। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 13,540.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर 11,941 के स्तर पर बंद हुआ है।
रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, पावर, एनर्जी, मेटल, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, पावर, एनर्जी, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2-0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 17,039 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। हालांकि आईटी और मीडिया शेयरों में बिकवाली दिखी और निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 43.4 अंक यानि करीब 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,161 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 7,963.2 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में बॉश, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, पीएनबी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, कोल इंडिया और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयर 3-1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि गेल, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर 1.4-0.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में श्रेई इंफ्रा, स्पाइसजेट, गुजरात पीपावाव, जेट एयरवेज और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 19.3-8.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में उज्जास एनर्जी, एस्सार शिपिंग, ओरिएंटल होटल्स, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स और फोर्ब्स गोकक सबसे ज्यादा 20-9.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
wefornews bureau