आज के दौर में शायद बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ यानी सलमान खान को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं। सलमान 27 दिसंबर को 55 साल के हो जाएंगे। लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल वो अपने फार्महाउस पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
सलमान इन दिनों अपनी शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनके फैंस में उनके बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। सलमान को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई है।
सलमान अपने अभिनय से ज्यादा अपने दरिया दिली और नेक कामों की वजह से जाने जाते हैं। बॉलीवुड के कई छोटे बड़े कलाकार ये कह चुके हैं कि जब उनकी मदद के लिए कोई नहीं होता तो सलमान ही उनकी मदद करते हैं। सलमान अब तक कुंवारे हैं।
पढाई की बात करें तो सलमान अपने भाईयों अरबाज़ व सोहेल की ही तरह बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल के माध्यम से अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त की। लेकिन उनके पढ़ाई से जुड़ा एक बेहद रोचक किस्सा है। इस कहानी को खुद उनके पिता सलीम खान ने एक बार सुनाई थी।
एक बार द कपिल शर्मा शो में सलीम खान अपने तीनों बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल खान के साथ पहुंचे थे। यहां पर सलीम खान ने एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि “हमारे घर पर एक गणेश नाम का आदमी आता था। घर में गणेश की इज्जत मुझसे ज्यादा होती थी। मुझसे पहले उसे चाय पानी दी जाती थी। मैं समझ नहीं पाता था कि ये कौन है जिसकी घर में मुझसे ज्यादा इज्जत होती है। जब मैने पता लगाया तो पता चला कि ये वो शख्स है जो कॉलेज में पेपर लीक होने पर इन्हें (सलमान) पेपर मुहैया कराता है।”
पिता के इस बार पर सलमान ने खुद भी मुहर लगाई थी उन्होंने माना था कि वो ऐसा करते थे।