9 साल से शादी के बंधन में बंधे ‘रोडीज’ फेम रघु राम और एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग ने फाइनली एक-दूसरे से अलग होने का डिसीजन ले लिया है। जी हां, ये कपल अब अपने रिलेशन को अब खत्म करने का फैसला कर चुके हैं।

साल 2016 फरवरी में अब इनकी शादी के 10 साल पूरे होने जा रहे थे लेकिन अब दोनों ने इस रिश्ते को यहीं खत्म करने का मन बना लिया है। फिलहाल, दोनों के अलग होने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस कपल के एक करीबी के माने तो अपने अपने प्रोफेशनल करियर में बिजी होने की वजह से रघु और सुगंधा कई सालों से एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे थे।
लंबे समय से दोनों एक दूसरे के साथ बहुत कम समय बिता रहे थे, इसलिए अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का डिसीजन ले लिया है। सुत्रों के हवाले से खबर है कि रघु और सुगंधा कमाल का कपल है, चाहे उन लोगों ने एक दूसरे से अलग होने का डिसीजन कर लिया है लेकिन अभी भी वे एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं ।
छोटे पर्दे पर रघु राम ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्जविला’ जैसे रियालिटी शोज के लिए पॉपुलर हैं इसके अलावा सुगंधा गर्ग ‘माई नेम इज खान’ , ‘मुंबई कॉलिंग’ और ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
wefornews bureau