बिहार बोर्ड के आधे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया, जहां शुक्रवार दोपहर 12वीं के नतीजे घोषित किए गए। कोरोना महामारी के बावजूद इस बार 13.40 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 78.04 प्रतिशत छात्र पास हुए। जिस तरह पिछली बार के नतीजों में तीनों संकायों में लड़कियों का वर्चस्व रहा था, उसी तरह इस बार भी लड़कियां ही टॉपर बनीं।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को नतीजों का ऐलान किया। किशोर के मुताबिक सभी संकायों को मिलाकर कुछ 10 लाख 45 हजार 950 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में छात्राओं ने ही टॉप किया। साल 2020 में बिहार बोर्ड ने 43 दिनों में परिणाम जारी किए थे, जबकि इस बार विपरीत हालात के बावजूद 40 दिनों में ही रिजल्ट आ गया।