केंद्र सरकार की ओर से संसद में कहा गया है कि देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की कोई निश्चित समयरेखा नहीं तय की गई है कि कब तक ये पूरा हो जाएगा। सरकार के इस बयान की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आलोचना की है और कहा है कि ये बिना रीढ़ की सरकार है।
सरकार की ओर से संसद में दिए बयान से जुड़ूी खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- लोगों की जिंदगी लाइन पर है लेकिन भारत सरकार के पास कोई टाइमलाइन नहीं है। ये एक रीढ़ ना होने का एक क्लासिक मामला है।