कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!” राहुल गांधी के ट्वीट का सीधा मतलब कोरोना वैक्सीन की कमी से था।राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ कुछ आंकड़ों को भी जारी किया, जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया है।
राहुल गांधी के ट्वीट के साथ शेयर की गई फोटो के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए दिसंबर 2021 तक देश की करीब 60 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट किए जाने का टारगेट सरकार ने रखा है। इस टारगेट के हिसाब से रोजाना 88 लाख वैक्सीन लगनी जरूरी है, लेकिन पिछले 7 दिन में औसतन हर दिन 34 लाख वैक्सीन ही लगाई जा रही है। ऐसे में 54 लाख वैक्सीन की कमी हर दिन हो रही है।