देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी- बस जनता को खाने नहीं दे रहे।
राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ देश में बढ़े हुए तेल के दामों की एक खबर भी शेयर की है। इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि देश में तेल के दाम बढ़ने से खाना-पीना महंगा हो गया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर जून में 5.15 फीसदी तक पहुंच गई थी।