यूपी के कई हिस्सों में लगातार आज भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जौनपुर और चंदौली में बवाल किया। इस दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ शनिवार को सबसे उग्र प्रदर्शन यहां जौनपुर में देखने को मिला, जहां सिकरारा थाना क्षेत्र और बदलापुर इलाके में गुस्साए युवकों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों पर पथराव किया और यूपी रोडवेज की बसों पर पथराव किया तथा कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस उपद्रव के मामले में पुलिस ने 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 22 लोगों को सिकरारा तथा 10 को बदलापुर से पकड़ा गया