नई दिल्ली: Petrol Diesel Prices Today: देश में बुधवार यानी 17 फरवरी, 2021 को लगातार नौवें दिन पेट्रोल-़डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से लगातार बढ़ोतरी किए जाने के चलते देश में रिटेल फ्यूल के प्राइस अपने रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल 89 के ऊपर चल रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल ने 96 का आंकड़ा छू लिया है.
बुधवार की बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 79.95 रुपए प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. वहीं, यहां डीजल 86.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, दूसरे मेट्रो शहरों की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 91.68 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 83.54 रुपए प्रति लीटर है.