जाने-माने इकॉनोमिस्ट और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बजट में खर्च को प्राथमिकता देने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के प्रावधान करने की सिफारिश की है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय शेयर बाजार अभी टॉप पर है, लिहाजा सरकार को इसका फायदा उठा कर पीएसयू में अपनी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए।
रघुराम राजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से चोट खाई अर्थव्यवस्था को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार को बजट में खर्च बढ़ाने का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब परिवारों और छोटे और मझोले कारोबारियों को राहत देने के प्रावधान किए जाने चाहिए।
इसके बाद इकनॉमी को ट्रैक पर लाने के उपाय किए जाने चाहिए। सरकार को सबसे पहले गरीबों की मदद करने और एमएसएमई को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मदद करनी चाहिए।
राजन ने कहा कि सरकार को इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इकनॉमी को पटरी पर लाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है। राज्यों को भी इस दिशा में कदम उठाना चाहिए. उन्हें केंद्र से इसके लिए पैसा मिलना चाहिए।
राजन ने कहा कि सरकार को इस वक्त निजीकरण की कोशिश तेज करनी चाहिए। सरकार को इस वक्त शेयर बाजार में तेजी का फायदा उठा कर पीएसयू में अपनी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए। इस वक्त सरकार को इसकी अधिक कीमत मिलेगी।
कोविड संक्रमण की वजह से इनडायरेक्ट टैक्स में कमी की वजह से सरकार की आय घटी है। ऐसे में पीएसयू शेयरों की बिक्री से हासिल फंड उसके लिए बड़ी राहत साबित होगा।
WeForNews