टैक्सी सेवा एप ओला ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी लक्जरी कैब सेवा ‘लक्स’ की शुरुआत की है जिसके उपभोक्ता आधुनिक सीडैन कारों और एसयूवी जैसे जैगवॉर, मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा कैमरी, होंडा एकॉर्ड एवं फॉर्च्यूनर की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ओला लक्स दो शहरों मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है।
फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में ही इसकी सेवा शुरू हुई है। यह सेवा ओला एप पर 200 रुपये के साथ 19 रुपये प्रति किलोमीटर की दूरी पर उपलब्ध होगी। साथ ही 2 रुपये प्रति मिनट का राइड चार्ज भी लागू होगा।
इस बारे में ओला के हेड ऑफ कैटेगरीज एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रघुवेश स्वरूप ने कहा, कि “ओला लक्स हमारे उपभोक्ताओं को बेजोड़, स्टाइलिश एवं आरामदायक यात्रा का ज्ञान दिया हैं। ओला लक्स उन्हें अब ट्रैफिक जाम में गाड़ी चलाने और पार्किंग के लिए स्थान ढूंढने के झंझट से बचाएगी, साथ ही उन्हें अपनी सुख के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। ”
लक्स का आइकन अब से दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए ओला एप पर उपलब्ध होगा। ओला के अन्य फीचर्स जैसे ड्राइवर का बयान, एसओएस बटन, ऑटो कनेक्ट वाई-फाई, लाइव ट्रैकिंग एवं ओला मनी के माध्यम से भुगतान आदि सभी सेवाएं ओला लक्स पर भी उपलब्ध होंगी।
wefornews bureau
keywords: Ola launched,Delhi-NCR, “lux”, delhi,लक्स, दिल्ली-एनसीआर ,ओला