पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश की संसद- नेशनल असेम्बली में बहुमत खोने के बावजूद वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। कल एक न्यूज चैनल से बातचीत में इमरान खान ने कहा कि उनके पास तीन विकल्प हैं- अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना, इस्तीफा देना और संसद भंग कर चुनाव कराना।
उन्होंने कहा कि कल नेशनल असेम्बली में पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के आश्चर्यजनक परिणाम होंगे। खान ने दावा किया कि विपक्ष उन लोगों के साथ मिलकर सरकार नहीं चला पायेगा जिन्होंने उनका साथ छोड़ा है। खान ने कहा कि यह बेहतर होगा कि दोबारा चुनाव कराये जायें।
अविश्वास प्रस्ताव को एक बडा अन्तर्राष्ट्रीय षडयन्त्र बताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी बाहरी देश द्वारा भेजे गये एक पत्र में कहा गया है कि जब तक वे सत्ता में हैं तब तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध आगे नहीं बढ़ सकते।