इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति के हालिया बदलावों के बारे में व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट को पत्र लिखा है।
पत्र में नई डाटा पॉलिसी, फेसबुक के साथ डाटा शेयरिंग आदि के बारे में व्हाट्सएप के सीईओ से जवाब मांगा गया है, हालांकि यह बात सूत्रों से ही पता चली है। सरकार या मंत्रालय ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर संसद की स्थायी समिति की 21 जनवरी को होने वाली बैठक में व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में बदलाव पर चर्चा होगी। इस बैठक में फेसबुक और ट्विटर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि समिति ने फेसबुक व ट्विटर के अधिकारियों को समन भेजकर तलब किया है