अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दिल्ली में प्रमुख दूध आपूर्ति कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने कहा कि नई कीमत शनिवार (25 मई) से लागू होगी। कंपनी ने कहा कि किसानों से दूध खरीद की लागत बढ़ने से मजबूरी में यह निर्णय लिया गया है।
मदर डेयरी ने सिर्फ पॉली पैक में मिलने वाली दूध की में ही 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बल्क वेंडेड दूध जिसे टोकन दूध के रूप में जाना जाता है, उसकी कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है।
कंपनी ने कहा कि 25 मई से दिल्ली-एनसीआर में पॉली पैक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
कंपनी ने कहा है कि एक लीटर पैक की कीमत 1 रुपए और 500 मिली पैक में एक लीटर दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाई गई है। प्रभावी रूप से उपभोक्ताओं के लिए प्रति पैक एक रुपए की बढ़ोतरी होगी।
बता दें कि इससे पहले अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।
WeForNews