रितिक ने बॉलीवुड में जितनी जल्दी कामयाबी पाई हैं, शायद ही किसी अभिनेता को आसानी से इतनी जल्दी ऐसी कामयाबी मिली हो। वह भले ही लंबे समय में एक फिल्म लेकर आते हैं। लेकिन उनकी फिल्में अपनी एक अलग छाप बॉलीवुड पर छोड़ जाती हैं।

फाइल फोटो
साल में एक ही फिल्म में रितिक नजर आते हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी जबरदस्त होती है कि वह आराम से पूरे साल बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर सफलता का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। लेकिन अपनी इस कामयाबी को कायम रखने के लिए रितिक साल 2016 में एक से ज्यादा फिल्में करने का मन बना रहे हैं।

फाइल फोटो
अपनी फिल्मों के ग्राफ को लेकर रितिक ने खुद बताया है कि उनकी आने वाली हिस्ट्रोकल बैकग्राउंड वाली फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ ने पूरे साल का वक्त ले लिया जिसके बाद अब रितिक साल में एक फिल्म बनाने के बजाय अब साल में एक से ज्यादा फिल्म करने का डिसीजन ले चुके हैं।

हाल ही में रितिक ने अपने बर्थडे के ओकेजन पर बताया कि, “फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ के काम को खत्म करने में पूरा साल लग गया। जिसकी वजह से मैं इस साल भी एक साल में एक ही फिल्म कर पाया हूं। ये देखने के बाद ही मैं एक से ज्यादा फिल्म बनाने के बारे में सोचने पर मजबूर हुआ हूं। बाकी देखते हैं, आने वाले समय में क्या मुमकिन हो पाता है।
wefornews bureau