उत्तर प्रदेश के मेरठ के मेडिकल थाने में आज जमकर हंगामा हुआ. मेडिकल थाने में हंगामे के बाद एक पोस्टर लगा दिया गया, जिस पर लिखा था, ‘ भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है.’ इसके नीचे थानेदार का नाम भी लिखा है.
वहीं, यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जिसने पोस्टर लगाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने कहा कि महिला के पति का निधन हो चुका है.
पुलिस की छवि धूमिल करने वाले 10-15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर 6 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. मेरठ के एसपी विनीत भटनागर का कहना है कि आगे इसमें विवेचना की जा रही है. अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज कर वीडियो फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 4 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था