रिलायंस कंपनी ने अपने LYF स्मार्टफोन सीरीज में Wind 5 नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। LYF स्मार्टफोन सीरीज का Wind 5 स्मार्टफोन एक 4G स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,599 रुपये है।
LYF सीरीज के Wind 5 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी है। जिसका रिजॉलूशन 720×1280 पिक्सल का है। Wind 5 स्मार्टफोन Mali T720 ग्राफिक्स से लैस होगा।
Wind 5 के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1 GhZ का quad-core MediaTek MT6735P SoC का प्रोसेसर दिया है। फोन में मल्टिटास्किंग के लिए 1 जीबी की रैम दी गई है। Wind 5 में 8 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Wind 5 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।इस स्मार्टफोन में 2000mAH की बैटरी दी गई है। 4G के अलावा इस स्मार्टफोन में बेसिक कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
wefornews bureau
keywords: LYF, new 4G smartphone ,’Wind 5′, launch, स्मार्टफोन ,रिलायंस