नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत के डेयरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमूल ने ट्विटर पर एक विज्ञापन पोस्ट किया है।
इसके जरिए अमूल ने लोगों से सुरक्षित रहने और सारी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। अमूल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कॉमिक क्रिएटिव शीर्षक वाला विज्ञापन पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है, “माफी मांगने से बेहतर है, हाथ साफ रखना”। इस विज्ञापन को 1000 से ज्यादा लाइक मिले हैं।
कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एट द रेट अमूल अंडरस्कोर कूप के इस विज्ञापन में एक लड़की अपने हाथ धो रही है और वहां लिखा है, “हैशटैग अमूल टॉपिकल: कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानियां!”
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “केवल बचाव ही मदद कर सकते हैं। कृपया ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं।”
एक अन्य ने लिखा, “बहुत ही इनोवेटिव और समसामयिक!” एक पोस्ट में लिखा गया है “फेस कोरोना..मत डरोना।”
कोविड-19 के बढ़ते खतरे के कारण सरकार ने इटली, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान से आने वालों के लिए शर्ते कड़ी कर दी हैं।
देश में कम से कम कोरोनावायरस के 28 नए मामले सामने आ चुके हैं। यह वायरस दुनिया के 60 देशों पर असर डाल चुका है।
–आईएएनएस