कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारीयों के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता।
बता दें कि मोदी सरकार ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दे दिया है। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर भविष्य के लिए रखने वाले कर्मचारियों को अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर कम ब्याज मिलेगा।
दरअसल केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.1 फीसदी ब्याज दर को अनुमति दे दी है।जबकि पहले यह दर 8.5 फीसदी थी। लेकिन अब लोगों को अपने प्रॉविडेंट फंड डिपॉजिट 8.1 फीसदी ही ब्याज मिल सकेगा। इस फैसला का लगभग पांच करोड़ उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।