अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीनेट चेम्बर पहुंचा और वह आरोपपत्र पेश किया जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल) पर हिंसा भड़काने के लिए अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोपी बनाया गया है।
इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स के सदस्य जेमी रस्कीन कर रहे थे। उन्होंने सीनेट को ट्रंप के खिलाफ चलाए जाने वाले महाभियोग मामले से संबंधित आरोपपत्र पढ़कर सुनाया।
गौरतलब है कि अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन पर दो बार महाभियोग का मामला चलाया गया है। इस मामले में पहली सुनवाई 8 फरवरी को होनी है।
ट्रंप पर यह आरोप है कि उन्होंने 6 जनवरी को अपने हजारों समर्थकों को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल) पर धावा बोलने के लिए उकसाया। बहरहाल, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामले में कैरोलाइना के प्रख्यात वकील बुच बॉवर्स उनका बचाव करेंगे। बॉवर्स भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली के लिए भी 2012 में केस लड़ चुके हैं।
आईएएनएस