बॉलीवुड में अपने एक अलग तरह के स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली सोनम कपूर आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
अनिल कपूर की इस लाडली बेटी सोनम का जन्म 9 जून 1985 में मुंबई में हुआ था। शुरुआत से ही फिल्मी माहौल में पली बढ़ी सोनम का झुकाव बचपने से ही फिल्मों की ओर था। सोनम ने साल 2007 में रिलीज संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने सिने करियर की शुरूआत की थी । आज सोनम के लाखों फैन्स हैं जिन्हें उनकी हर नई फिल्म का बेशब्री से इंतजार रहता हैं।

वैसे करियर की इस पहली फिल्म से तो सोनम को कोई सफलता हांसिल नहीं हो पाई। लेकिन इसके बाद आई राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली 6’ से सोनम के करियर को एक नया ग्राफ मिला। एक्टिंग की दनिया में सोनम कपूर को एक अलग पहचान मिली। हालांकि टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन सोनम के एक्टिंग की गाड़ी को इस फिल्म से पटरी मिल गई।

इसके बाद साल 2010 में आई सोनम की ‘हेट लव स्टोरी’। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। यह फिल्म सोनम की पहली हिट फिल्म थी। इस फिल्म में सोनम के साथ इमरान खान लीड रोल में थे। करियर के हिसाब से सोनम के करियर का ये महत्वपूर्ण साल साबित हुआ।

इस साल सोनम की ‘रांझणा’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए सोनम को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।

बीते साल सोनम ने 2015 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म से सोनम ने कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

अपने करियर में अब तक सोनम ने ‘सांवरिया’, ‘दिल्ली 6’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘आयशा’, ‘थैंक यू’, ‘मौसम’, ‘प्लेयर्स’, ‘रांझणा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘बेवकूफियां’, ‘खूबसूरत’, ‘डौली की डोसी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
wefornews bureau
key words: sonam kapoor, birthday, career, movie, acting,character, bollywood,