‘हैरी पॉटर’ फ्रेंचाइजी की फिल्म में निभाए अपने किरदार प्रोफेसर ‘सेवेरस स्नेप’ से शोहरत पाने वाले अभिनेता एलेन रिकमेन को उनके सह-कलाकारों और अन्य हॉलीवुड हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, रिकमेन का कैंसर से निधन हो गया। नामचीन हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए संदेश दिए।
‘हैरी पॉटर’ में रिकमेन के साथ काम कर चुके अभिनेता डैनियल रेडक्लिफ, एमा वाटसन, रूपर्ट ग्रिंट, एमा थॉम्पसन और हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
रेडक्लिफ ने अपने गूगल प्लस पेज पर लिखा, “मैंने जिन महान कलाकारों के साथ काम किया, उनमें से एक यकीनन ऐलन रिकमेन थे। मैं सिनेजगत में जिन लोगों से मिला, उनमें वह सबसे ज्यादा ईमानदार व सबसे मददगार थे।”
एमा ने फेसबुक पर शोक जताते हुए लिखा, “मैं आज ऐलन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। मैं एक ऐसे खास व्यक्ति व अभिनेता के साथ काम कर एवं समय बिताकर स्वयं को बहुत खुशनसीब मानती हूं। आत्मा को शांति मिले ऐलन। हम आपसे प्यार करते हैं।”
रूपर्ट ने ट्विटर पर लिखा, “एक बहुत बड़ी प्रतिभा और विनम्र व्यक्ति थे। ऐलन रिकमेन, आप हमेशा याद किए जाएंगे। एमा ने उन्हें एक दोस्त के रूप में याद किया।
वहीं, अभिनेता ह्यूग जैकमैन और अभिनेत्री जूलियन मूर ने उनके निधन पर शोध जताया। ह्यूग ने कहा कि ऐलन रिकमेन एक असाधारण अभिनेता व निर्देशक थे। जूलियन ने कहा, “मुझे महान ऐलन रिकमेन की याद आएगी। फिल्म की कहानी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर के नजरिए से है, जिसकी भूमिका ऐश्वर्य निभा रही हैं.
wefornews bureau