एक बार फिर दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के एक बड़ी साजीश का पर्दाफाश करते हुए उसे नाकाम कर दिया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तराखंड के रुड़की से अखलाक समेत ISIS के चार संदिग्धों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि इनके निशाने पर राजधानी दिल्ली के अलावा हरिद्वार का अर्धकुंभ भी था.
मुख्य संदिग्ध का नाम अखलाक बताया जा रहा है. इसके साथ ही तीन अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रॉ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में इन्हें गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी जारी है.
सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने दिल्ली एनसीआर में रेकी की थी. इसके अलावा हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ मेले के दौरान भी हमला करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार किए गए आतंकियों को दिल्ली लाकर लगातार पूछताछ की जा रही है.
Wefornews Bureau