राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के दिल्ली में हुई हिंसा का कोई समर्थन नहीं किया जा सकता लेकिन इसके पीछे के कारणों को भी देखना होगा।
उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से बैठे हुए थे फिर वो क्रोधित हो गए। केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, सरकार को परिपक्वता दिखानी चाहिए और सही निर्णय करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने अनुशासित ढंग से प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया. जब संयम समाप्त हुआ तब ट्रैक्टर रैली निकाली गई. ये केंद्र की जिम्मेदारी थी कि वो कानून-व्यवस्था संभाले लेकिन वो फेल रहे।