बुधवार को अमेरिकी संसद भवन पर हमले के बाद फ़ेसबुक और ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पाबंदी लगा दी थी.
लेकिन अब फ़ेसबुक ने ट्रंप पर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगा दी है.
फ़ेसबुक के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
मार्क ज़करबर्ग ने अपने बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों की चौंकाने वाली घटनाओं ने साफ़ कर दिया है कि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के बचे हुए दिनों का इस्तेमाल अपने चयनित उत्तराधिकारी जो बाइडन को शांतिपूर्ण और क़ानूनी तरीक़े से सत्ता हस्तांतरण को बाधित करने के लिए करना चाहते हैं.
ट्रंप ने अपने समर्थकों की निंदा करने के बजाए संसद भवन पर हमला करने के लिए उनको शाबाशी देने के लिए इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया.
ट्रंप की इस हरकत ने ना सिर्फ़ अमेरिका बल्कि दुनिया भर के लोगों को चिंता में डाल दिया है.
ज़करबर्ग ने आगे कहा, हमलोगों ने कल उनके बयान को हटा दिया था क्योंकि हमने यह तय किया था कि उनके बयान का असर और मक़सद और हिंसा भड़काना है.
“हमें यक़ीन है कि इस दौरान राष्ट्रपति को इस प्लेटफ़ॉर्म को इस्तेमाल करते रहने की इजाज़त देने का ख़तरा बहुत ज़्यादा है. इसलिए हमलोगों ने राष्ट्रपति की फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगी पाबंदी को अनिश्चितकाल के लिए और कम से कम अगले दो हफ़्तों के लिए जबतक कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीक़े से नहीं हो जाता, बढ़ाने का फ़ैसला किया है.”