ब्रिटेन स्थित टाटा स्टील यूरोप के पोर्ट तलबोट प्लांट में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस दौरान दो कर्मचारियों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना मिली है। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
यह घटना वेल्स में स्टील प्लांट में पिघला लोहा ले जाने के क्रम में धातु के छलकाव से हुए विस्फोट की वजह से हुई।
इसके पहले किए गए ट्वीट में कंपनी ने कहा था कि स्टील प्लांट में पिघला लोहा ले जाने के क्रम में धातु के छलकाव से यह दुर्घटना हुई।
सभी आपातकालीन सेवाओं को तुरंत लागू कर आनन-फानन में परिस्थिति पर काबू पाया गया।
टाटा स्टील ने अपना बयान जारी कर कहा है, “हमारे दो कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए हैं और सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। घायलों के जल्द ठीक होने के लिए सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।”
वहीं, इस विस्फोट की वजह और इससे हुए नुकसान और संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए अधिकारियों की जांच चल रही है।
WeForNews