दाऊद इब्राहीम कास्कर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में एक नए विकास में, प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि अंडरवल्र्ड डॉन के भांजे अलीशाह पार्कर ने कहा है कि डॉन ‘कराची में रह रहा था।’
अली शाह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा है। उसने ईडी को यह भी बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है। दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान अली शाह की पत्नी और बहनों से संपर्क करती है।
ईडी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच व उससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहा है। इसी से जुड़े मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी जेल में हैं।