सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक और दिग्गज अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इस वर्ष भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए संयुक्त रूप से आठ में से छह ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस में अपना दबदबा कायम रखा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जोकोविक ने इस वर्ष कुल 11 खिताब जीते और 82 मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। जोकोविक चार में से तीन ग्रैंड स्लैम (आस्ट्रेलिया ओपन, अमेरिकी ओपन, और विबंलडन) खिताब पर कब्जा जमाया।जोकोविक ने अक्टूबर में कहा था, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरे लिए यह सर्वश्रेष्ठ वर्ष है। मैं वाले कई वर्षो तक इसी तरह खेलते रहना चाहता हूं। मैं अपने स्वास्थ्य का काफी खयाल रखता हूं। मैं जानता हूं कि लगातार बड़े टूर्नामेंटों में खेलते रहने के लिए समर्पण और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है।

जोकोविक
“जोकोविक ने वर्ष के नौ मास्टर्स टूर्नामेंट में से छह में खिताबी जीत हासिल की और लगातार चौथे वर्ष प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया।हालांकि फ्रेंच ओपन की लाल बजरी पर एक बार फिर फिसल गए और फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही जोकोविक फ्रेंच ओपन में अपना पहला खिताब जीतने से भी चूक गए।टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भले अपने 17 ग्रैंड स्लैम खिताबों की सूची में इस साल कोई नया खिताब नहीं जोड़ पाए, लेकिन 34 की अवस्था में भी उन्होंने टेनिस की उच्चता को बरकरार रखा।
फेडरर विबंलडन और अमेरिकी ओपन के फाइनल तक पहुंचे और वर्ल्ड टूर फाइनल्स के राउंड रोबिन चरण में जोकोविक को हराया भी। हालांकि उसी टूर्नामेंट के फाइनल में वह जोकोविक के हाथों हारे भी।पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने तीसरे पायदान पर रहते हुए वर्ष का समापन किया। फेडरर ने अगेल साल होने वाले रियो ओलम्पिक में खेलने के लिए फेडरर ने मास्टर्स ओपन में न खेलना का फैसला किया है।दूसरी विश्व वरीयता के साथ वर्ष का समापन करने वाले शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को डेविस कप विजेता बनाया।टेनिस के दूसरे दिग्गजों की बात करें तो 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल के लिए यह वर्ष काफी खराब रहा, वास्तव में उनके पूरे करियर का यह सबसे खराब साल रहा।हालांकि नडाल ने भरोसे के साथ कहा है, “मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैं अच्छा खेलने वाला हूं।

जोकोविक,
मैं खुद को दुनिया के शीर्ष-8 खिलाड़ियों में देखता हूं। इसलिए भले मेरे लिए यह वर्ष बेहद कठिन रहा, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं वापसी करने में सफल रहूंगा।”महिला टेनिस में अमूमन परिदृश्य वैसा ही बना रहा और सेरेना ने चार में से तीन ग्रैंड स्लैम खिताबों पर कब्जा जमाया।सेरेना इस वर्ष चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीत 1988 में स्टेफी ग्राफ के बाद ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनने की कगार पर थीं, लेकिन फ्रेंच ओपन में इटली की रॉबर्ट विंसी के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार ने उन्हें इस उपलब्धि से रोक दिया।विंसी हालांकि फाइनल में हमवतन फ्लाविया पेनेटा के हाथों हार गईं।इसके बावजूद सेरेना ने ओपन युग की महानतम खिलाड़ी बनने की ओर दमदार कदम बढ़ाए और महिला टेनिस में अपना दबदबा कायम रखा।
wefornews bureau