दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को भारत की आजादी के संघर्ष में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाली कविता ‘वंदे मातरम’ को ‘जन गण मन’ के साथ ‘समान’ दर्जा देने वाली याचिका पर केंद्र को अपना रुख बताने को कहा।
हाई कोर्ट ने इस मसले पर केंद्र सरकार से 6 हफ्ते में जवाब तलब किया है। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को याचिका दाखिल करने से पहले मीडिया में जाने पर नाराजगी जताई और इस पब्लिसिटी स्टंट बताया। दिल्ली हाई कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 9 नवंबर को होगी।