मानहानी के मामले में डीएमके प्रमुख करुणानिधि आज कोर्ट में पेश हुए. कुछ ही देर कि सुनवाई के बाद केस की सुनवाई 10 मार्च तक के लिए टाल दिया गया. करुणानिधि के खिलाफ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने मानहानी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
पिछले साल करुणानिधि की एक पत्रिका में जयललिता के खिलाफ लेख छपा था. इस लेख का विरोध करते हुए जयललिता ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था.
अपने ऊपर दर्ज मुकदमें के बाद करुणानिधि ने कहा कि यह केस उन प्रकाशकों के लिए एक धमकी है जो एआईएडीएमके के खिलाफ बोलते हैं या उनका विरोध करते हैं.
मशहूर तमिल पत्रिका आनंदा विंकटन में ‘मुख्यमंत्री जे जयललिता की चार वर्ष की उपलब्धियां’ नाम का एक आर्टिकल छापा गया था. उस लेख के कुछ हिस्से को बयान के तौर पर जारी कर दिया गया था.
Wefornews Bureau