दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये इस साल एक दिन में सामने आए केसों की सबसे बड़ी संख्या है.
अधिकारियों के मुताबिक़ कोरोना वायरस की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में कोविड-19 से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 11 हज़ार 36 हो गई है.
संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है जिसमें कार्य योजना तैयार की जाएगी. बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक तेज़ी से बढ़े हैं.
दिल्ली सरकार ने सभी क्लास के बच्चों के स्कूल आने पर पाबंदी लगा दी है.
शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कहा कि नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को सिर्फ़ अपने शिक्षकों से मिड-टर्म, प्री-बोर्ड या बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में कुछ सलाह लेने के लिए आने की अनुमति होगी.