कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को किसानों के मुद्दों को लेकर एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह तीन नए काले कृषि कानूनों के जरिए देश के कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश के किसान के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार चीन के मुद्दे को बहुत हल्के में ले रही है और अगर उसने अभी सही कदम नहीं लिए तो जो नुकसान होगा उसे रोक नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार समझती है कि किसानों को थकाया जा सकता है, उन्हें बेवकूफ बनाया जा सकता है। लेकिन, प्रधानमंत्री से ज्यादा समझ देश के किसानों को है। हल एक ही आएगा कि तीनों कानून वापस लेने होंगे। राहुल गांधी कौन है, क्या करता है, ये देश का हर किसान जानता है।
भड्डा पारसौल में नड्डा जी तो नहीं खड़े थे, राहुल गांधी खड़ा था। किसानों के हर हित में कांग्रेस शामिल रही। नड्डा जी कहां थे? मुझे तो नहीं दिखे। मेरा चरित्र है। मैं नरेंद्र मोदी या किसी से नहीं डरता।’
‘मेरा चरित्र है, देशभक्त हूं और किसी से डरता नहीं हूं’
उन्होंने कहा, ‘मेरा चरित्र है, मैं डरता नहीं हूं। मैं साफ-सुथरा आदमा हूं। मुझे ये लोग छू नहीं सकते। गोली मार सकते हैं पर छू नहीं सकते। मैं देशभक्त हूं।
देश की रक्षा करता हूं और करता रहूंगा। जिस चीज के लिए देश 70-80 साल पहले लड़ा था आज फिर वही हो रहा है। मेरी बात मत मानो जब गुलाम बन जाओगे तब मानना।’ उन्होंने कहा कि अब इस देश को चार-पांच लोग चला रहे हैं। ये लोग देश के प्रधानमंत्री के करीबी हैं। सरकार कृषि क्षेत्र को भी इन्हीं के हाथों में देना चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन हिंदुस्तान की कमजोरी देख रहा है, समझ रहा है। उसकी साफ कूटनीतिक रणनीति है और वह दुनिया को अपने हिसाब से आकार देना चाहता है। भारत के पास कोई रणनीति नहीं है, कोई विजन नहीं है।
चीन ने भारत को दो बार टेस्ट किया है। एक बार दोकलाम में और एक बार लद्दाख में। भारत ने अगर चीन को साफ संदेश नहीं दिया, स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई तो चीन चुप नहीं बैठेगा और इसका फायदा उठाएगा और जब फायदा उठाएगा तब नुकसान हो जाएगा, और तब आप इसे रोक नहीं पाओगे।’
मोदी पर निशाना, ‘आपकी बातों से नहीं मानेगा चीन’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘वो (चीन) आपकी जमीन के अंदर आ गए हैं। आपको लगता है कि इसको आप तू-तू मैं-मैं करके परे कर सकते हो। आपको लगता है कि इसे इवेंट मैनेजमेंट से इस घटना को मैनेज कर सकते हो।
चीन डॉमिनेट करना चाहता है और वैसे ही काम कर रहा है। आपका काम हिंदुस्तान की रक्षा करना है जो आप नहीं कर रहे हो। चीन कोई घटना नहीं है, यह एक प्रक्रिया है। मैं स्टडी करता हूं। सोच समझ कर बोलता हूं। मैं आपको बता रहा हूं बहुत खतरनाक स्थिति बन रही है।’
‘मैं विपक्ष का नेता हूं, जहां भी गलत देखूंगा वो बोलूंगा’
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने फरवरी में भी चेतावनी दी थी कि अभी समझ जाइए, कोरोना आ रहा है, क्षति होगी, लोग मरेंगे। तब उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहा है।
लेकिन क्या हुआ आप देखिए। राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं विपक्ष का नेता हूं और मैं जहां भी गलत देखूंगा वो बोलूंगा।’ इससे पहले, उन्होंने एक ट्वीट किया था, ‘उनका वादा याद करिए- मैं देश झुकने नहीं दूंगा।
वहीं राहुल ने कहा कि एक सुनियोजित हमले से संबंधित राष्ट्र की गुप्त सूचना की संवेदनशील जानकारी को पत्रकार को लीक करना एक ‘आपराधिक कृत्य’ है और इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को जेल में डाला जाना चाहिए।
उन्होंने यह बात पत्रकार अर्णब गोस्वामी के हाल में लीक हुए कथित वॉट्सएप चैट पर पूछे सवाल के जवाब में कही, जिसमें वह पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में हवाई हमले से पहले ऐसे हमले की चर्चा करते पाए गए हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “किसी भी संवेदनशील जानकारी का लीक होना आपराधिक कृत्य है। यह उस व्यक्ति पर लागू होता है जो इसे भेजता है और जो व्यक्ति इसे प्राप्त करता है।” उन्होंने कहा कि सुनियोजित हमले से जुड़ी जानकारी राष्ट्र का एक संवेदनशील मुद्दा था, जिसकी जानकारी केवल प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, भारतीय वायु सेना प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पास होती है।
“मैं यह जानना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री या एनएसए में से किसने पत्रकार को गुप्त जानकारी लीक की। यह एक आपराधिक कृत्य है। अगर पत्रकार को इस तरह की जानकारी उसके व्हाट्सएप पर होती है, तो मुझे लगता है कि यह संभवत: पाकिस्तानियों के पास भी उपलब्ध हो सकती है।”
WeForNews