शाहरुख की अगली फिल्म ‘रईस’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जो एल्कोहल की बोतलों से बना है। मुंबई के फिल्म-पब्लिसिटी डिजाइनर राजेश ने यह पोस्टर डिजाइन किया है, जिसमें शाहरुख खान का चेहरा अलग-अलग रंगों की शराब की बोतलों से बना है।
फिल्म ‘रईस’ को शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और फरहान अख्तर की एक्सल एंटरटेंमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके डायरेक्टर राहुल ढोलकिया हैं।
‘रईस’ में शाहरुख खान अवैध शराब का बिजनेस करते नजर आएंगे। रिपोर्टस के अनुसार, यह फिल्म गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ की जिंदगी पर आधारित है जो गुजरात में अवैध शराब का बिजनेस चलाता था।
राजेश के काम से खुश होकर शाहरुख खान ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और राजेश को शुक्रिया कहा और कैप्शन में लिखा, ‘वेरी-वेरी कूल…’
राजेश ने शाहरुख के इस रिस्पॉन्स से बेहद खुश नजर आए। आपको बता दें कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। फिल्म रईस 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी और इस फिल्म में सनी लियोनी का जबरदस्त आइटम नम्बर भी दिखने को मिलेगा।
wefornews bureau
keywords: Bottles, wine,film “raees ,new poster, released,Rajesh,movie, Shahrukh khan,शराब,रईस, नया पोस्टर,राजेश