विवादों में फंसी अपनी फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर अनुराग कश्यप बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है। अब गुरुवार को सुनवाई होगी।
अनुराग कश्यप ने कहा है कि उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है..। और इसका विरोध करने वाला कोई व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है।
हाईकोर्ट ने इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट देने को कह सकता है।
इस मसले पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म पर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। यह सब कुछ अनुराग कश्यप का पब्लिसिटी स्टंट है। फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी गई है। फिल्म में 89 कट की बात नहीं की गई है। मैंने अनुराग से बात नहीं की है। फिल्म में कट पैनल सदस्यों की सलाह पर निर्भर करता है। अनुराग की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।
फिल्म निर्माताओं करण जौहर, महेश भट, राम गोपाल वर्मा सहित बॉलीवुड के अन्य लोगों ने ‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसर बोर्ड द्वारा कैंची चलाए जाने की आलोचना की है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में पंजाब के संदर्भ को लेकर कथित रूप से आपत्तियां जताई हैं जिसके बाद फिल्म में कुछ बदलाव हो सकता है।
wefornews bureau
keywords: Bombay High Court,movie, “Fly Punjab dispute, decision , बॉम्बे हाईकोर्ट, फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का विवाद,