मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लंबी जद्दोजहद के बाद 16 नगर निगमों में से 13 के लिए महापौर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। अब सिर्फ तीन नगर निगम के लिए महापौर उम्मीदवारी का फैसला होना बाकी हैं।
फिलहाल तीन नगर निगमों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाए हैं। इनमें ग्वालियर, रतलाम और इंदौर शामिल है।
जारी सूची के अनुसार, भाजपा ने भोपाल से मालती राय को महापौर पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकर और सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
इसी प्रकार जबलपुर से जितेन्द्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को महापौर पद के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है।
शेष तीन नगर निगमों ग्वालियर, रतलाम और इंदौर के नाम अभी फायनल नहीं हो पाए हैं। इनके लिए पार्टी पदाधिकारियों में माथापच्ची का दौर जारी है।