अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण से पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पूरे देश में हथियारों, उससे जुड़े सामानों और सुरक्षात्मक उपकरणों के विज्ञापनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
यह पाबंदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 20 जनवरी को शपथ लेने के दो दिन बाद तक जारी रहेगी। बता दें की एफबीआई ने शपथग्रहण पर फिर से हिंसा की आशंका जताई है।
6 जनवरी को यू.एस. कैपिटल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा किए गए हमले के बाद, सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह अब संयुक्त राज्य अमेरिका बंदूकों, हथियारों और उससे जुड़े सामानों के विज्ञापनों पर रोक लगा रही है।
फेसबुक की तरफ से एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, “हम पहले से ही हथियार, गोला-बारूद और हथियार संवर्द्धन जैसे साइलेंसर के लिए विज्ञापनों पर रोक लगाते रहे है। लेकिन अब हम हथियारों के सहायक उपकरण के विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगा देंगे।
वहीं वॉशिंगटन में पुलिस ने कल अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल’ के नजदीक एक इन्वेस्टिगेशन पॉइंट पर एक व्यक्ति के पास से एक हैंडगन और 500 राउंड गोलियां बरामद कीं और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वेज्ले एलन बीलर को शुक्रवार को कैपिटल के नजदीक रोका गया था और उस पर बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल रखने का आरोप है। अदालती डाक्यूमेंट्स के मुताबिक, बीलर जांच बिंदु पर पहुंचा था लेकिन उसके पास इस इलाके में प्रवेश के लिए कोई वैध डाक्यूमेंट्स नहीं थे।
एक अधिकारी ने उसके वाहन पर ‘हथियार संबंधी स्टीकर’ देखा. जब बीलर से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास एक हैंडगन है। पुलिस ने उसे वहीं पर हिरासत में ले लिया। उसके वाहन से नौ एमएम की हैंडगन और 500 राउंड से अधिक गोलियां मिलीं. अधिकारियों ने कहा कि उसके पास वॉशिंगटन में अपने साथ बंदूक रखने का लाइसेंस नहीं है।
बता दें कि ट्रंप के हजारों समर्थक कैपिटल में घुस आए और इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई. इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक संपादकीय का शीर्षक ‘ कैपिटल हमले के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया जाए’ लगाया।
WeForNews