अप्रैल महीने की शुरुआत से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के द्वारा देशभर के बैंकों मेन होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की गयी है। इनमें रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों के साथ-साथ गुड़ी पड़वाऔर चैत्र नवरात्रि की छुट्टियां शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार, अप्रैल 2022 में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अप्रैल में पहले दिन वार्षिक बंद होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे और 2 अप्रैल को गुडी पड़वा और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है।
रिजर्व बैंक के अनुसार अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टी
तारीख अवकाश
1 अप्रैल बैंक की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल गुड़ी पड़वा/ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन/ सजिबू नोंगमपांबा/तेलुगू न्यू ईयर
3 अप्रैल रविवार
4 अप्रैल सरहुल (रांची में छुट्टी)
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में छुट्टी)
9 अप्रैल दूसरा शनिवार
10 अप्रैल रविवार
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ वैशाखी/ बिहू/ चैरोबामहावीर जयंती
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/ हिमाचल दिवस/ बोहाग बिहू/ बंगाली नववर्ष
16 अप्रैल बोहाग बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
17 अप्रैल रविवार
21 अप्रैल गुड़िया पूजा (अगरतला में छुट्टी)
23 अप्रैल चौथा शनिवार
25 अप्रैल रविवार
29 अप्रैल जमात-उल-विदा/शब-ई-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)