सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए। उनकी रिहाई से पहले ही दोनों बेटे अब्दुल्ला, अदीब आजम और शिवपाल सिंह यादव सीतापुर जेल के बाहर पहुंच थे। फिर वह उन्हें लेकर रवाना हो गए।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी तो उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया। गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीतापुर जेल भेज दिया गया था।
इसके बाद कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कराने के बाद शुक्रवार की सुबह उनकी रिहाई हो गई। इस दौरान सपा के नाराज विधायक शिवपाल यादव और आजम खान के दोनों बेटे सीतापुर जेल के बाहर मौजूद रहे।
हालांकि, इस दौरान समाजवादी पार्टी के सीनियर नेताओं की गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। आजम की रिहाई पर रामपुर में जश्न का माहौल बन गया है।
आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने इससे पहले ही पिता की रिहाई को लेकर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया था।