पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में अच्छा ख़ासा मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक़, पश्चिम बंगाल में जहां 80.43 फ़ीसदी मतदान हुआ है वहीं असम में इसका प्रतिशत 76.96 फ़ीसदी है.
वहीं, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को मतदान के दौरान नंदीग्राम में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बीजेपी और टीएमसी दोनों ही एक-दूसरे पर मतदान में धांधली करने के आरोप लगाते रहे.
नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई पोलिंग बूथ का दौरा किया और वहां पर चुनाव आयोग पर कोई कार्रवाई न करने का उन्होंने आरोप लगाया.
बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी ने बताया कि हिंसा और फ़र्ज़ी मतदान के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए 80 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ है.
मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज़ आफ़ताब ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक 80.43 प्रतिशत वोट पड़े थे. मतदान के साढ़े छह बजे ख़त्म होने की वजह से इसमें और इज़ाफ़ा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
इस दौर में खासकर नंदीग्राम सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए एक-दूसरे पर वोटरों को धमकाने और चुनावी धांधली करने के आरोप लगाए.
बयाल गांव के एक बूथ पर बीजेपी का कब्ज़ा होने के आरोपों के बाद ममता खुद वहां पहुंची और करीब पौने दो घंटे रहीं. इस दौरान मतदान कुछ देर के लिए ठप रहा. ममता ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत भी भेजी.
ममता के आरोप
ममता ने पत्रकारों से कहा, “हमने चुनाव आयोग से अब तक 63 शिकायतें की हैं. लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आयोग अमित शाह के निर्देश पर काम कर रहा है. हम इस मुद्दे पर अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे.”
दूसरी ओर, केशपुर में बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु के काफिले और मीडिया की गाड़ियों पर हमले के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने बंगाल दौरे में दावा किया कि ममता बनर्जी के चेहरे पर पसरी हताशा से साफ है कि वो नंदीग्राम में हार रही हैं.
उन्होंने कहा, “क्या आपके दूसरी सीट से चुनाव लड़ने के जो कयास लग रहे हैं वह सच हैं? आपको नंदीग्राम के लोगों ने जवाब दे दिया है. अब दूसरी जगह भी बंगाल आपके लिए तैयार है.”
लेकिन उसके बाद शाम को टीएमसी ने साफ कर दिया कि नंदीग्राम में ममता की जीत तय है. इसलिए उनके दूसरी सीट से लड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता.
टीएमसी ने ट्वीट किया है कि ‘दीदी नंदीग्राम जीत रही है. उनका दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल नहीं खड़ा होता.’
इसके बाद टीएमसी के ट्वीट में पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है, “नरेंद्र मोदी जी पश्चिम बंगाल में नामांकन समाप्त होने के साथ आपके सभी झूठ जानने से पहले ही लोगों को गुमराह करने की कोशिशें करना छोड़ दें. 2024 में अपने लिए सुरक्षित सीट देखिए क्योंकि वाराणसी में आपको चुनौती दी जाएगी.”