बॉलीवुड के दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज 43 साल पूरे हो चुके हैं।
आज ही के दिन 3 जून, 1973 को उन्होंने एक-दूजे का साथ निभाने की कसमें खाई थी। जहां ग्लैमर की इस दुनिया में रिश्ते कुछ समय बीतने के बाद ही अब टूटते जा रहे हैं, बिग बी और जया की जोड़ी ऐसे दौर में भी एक मिसाल कायम करती है।

बिग बी के ट्विटर पर 15 मिलियन से ज्यादा फैन्स हैं। फैन्स के इस प्यार को देखते हुए, अमिताभ ने फेसबुक और अपने ब्लॉग पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “Thank you for the anniversary greetings to all the Ef .. its been 43 years and that is a long time..”
बॉलीवुड के सबसे सफल कपल्स में से एक अमिताभ और जया की लव-स्टोरी बेहद इंट्रेस्टिंग है। स्टडी के दौरान ही जया बिग बी को दिल दे दिया था। वैसे बिगी अक्सर रेखा और उनके किस्सों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

जया-बिग बी की है्प्पी मैरिड लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया, जब रेखा की वजह से दोनों के रिश्तों में दूरियां आ गई थी। बावजूद इसके, दोनों मिलकर अपनी शादीशुदा जिंदगी को पटरी पर लाए और आज इस जोड़ी को मिसाल की तरह आंका जाता है।

अपनी पढ़ाई के दौरान अमिताभ बच्चन पूणे अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (1969) के लिए आए थे। वैसे आपको जया बच्चन उन्हें पहले से जानती थीं।

ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से हटा दिया गया। ऐसा बताया जाता है कि अमिताभ के लिए जया के मन में एक तरह का प्रेम या सहानुभूति इसी घटना के बाद हुई थी।

जया और अमिताभ को एक-दूसरे से मिलने का मौका ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर ही मिला था। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ ‘ज़ंजीर’ फिल्म में नजर आए।

इसी फिल्म के दौरान दोनों ने शादी एक-दूसरे के साथ सात जन्मों तक रहने की कसमें खाई और शादी करने का मन बनाया। वह इस फिल्म के बाद छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे।

लेकिन बिग बी के पिता यानी हरिवंशराय बच्चन ने साफ कह दिया कि अगर वह जया के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उन्हें पहले उनसे शादी करनी होगी।

इसके बाद एक साधारण तरीके से 3 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी के बंधन में बंध गए। तब से लेकर आज तक ये कपल्स शादी-शुदा खुशहाल जीवन की मिसाल बन गए।
wefornews bureau