गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के नगर निगम (महानगर-पालिका) के चुनाव परिणाम आज आ रहे हैं। आयोग की टीमें वोटों की काउंटिंग कर रही हैं। अभी तक के रुझानों में यहां 28 पर भाजपा और 3 पर कांग्रेस आगे है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी 4 सीटों पर बढ़त मिली। अब तक यहां सत्तारूढ़ भाजपा का वर्चस्व रहा है।
मगर, बीते रविवार को जब यहां फिर चुनाव की वोटिंग हुई तो रिजल्ट को लेकर लोगों में तरह-तरह के कयास लग रहे थे। आज 23 फरवरी को ही अहमदाबाद महानगर पालिका के अलावा गुजरात की अन्य 5 महानगर-पालिकाओं के भी चुनाव परिणाम आ रहे हैं। गुजरात में ये कुल 6 महानगर पालिकाएं हैं, जहां चुनाव हुए हैं।