अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन के लिए प्रस्थान करने से पहले गृह राज्य डेलावेयर को अलविदा कह दिया। इस दौरान वह भावुक भी नजर आए।
उन्होंने अपने आप को डेलावेयर का बेटा बताया, उन्होंने यहां के निवासियों को सार्वजनिक सेवा में अपने दशकों लंबे करियर में सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया।
जो बाइडन ने कहा कि मैं आज पूरे बाइडेन परिवार की ओर से अपने साथी डेलावेयर निवासियों को हर चीज के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही यह व्यक्त करना चाहता बहूं कि ये हम सबके लिए काफी मायने रखता है।
इस दौरान वह अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ब्यू बिडेन, जो 2015 में चल बसा था, वो अब यहां नहीं हो सकता। मुझे केवल एकमात्र अफसोस है है कि वो यहां नहीं है। क्योंकि हमें उसे राष्ट्रपति के रूप में पेश करना चाहिए था।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के संयुक्त बेस एंड्रयूज पर पहुंचे। इसके बाद बाइडन कमला हैरिस के साथ 400 लिंकन मेमोरियल पहुंचे और कोरोना से मरने वाले करीब 400,000 अमेरिकियों के सम्मान में हुए कार्यक्रम में भाग लिया।