उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने हाइड्रोजन बम का ‘सफल’ परीक्षण किया है. जिसके बाद परीक्षण स्थल के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने कहा कि हमने परमाणु परीक्षण कर लिया है. खबरों की माने तो ये परमाणु बम का परीक्षण था, जिसके बाद आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
उत्तर कोरिया के स्टेट टेलीविजन की माने तो ‘रिपब्लिक के पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण उत्तर कोरिया के समयानुसार बुधवार सुबह 10 बजे किया गया.’
समाचार चैनल ने बताया कि “बम के परीक्षण में हमे पूरी तरह से सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि हम एडवांस परमाणु क्षमता वाले देशों की श्रेणी में पहुंच गए हैं.’
अचानक किए गए इस परीक्षण के आदेश उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से दिेए थे. यह परीक्षण उनके जन्मदिन से दो पहले किया गया है.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की माने तो इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पास था. जिससे ऐसा माना जा रहा है कि इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक था.
wefornews Bureau