दिल्ली के प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी डॉक्टरों को टीका लग चुका है। 32 डॉक्टर होम क्वारटाइन में हैं जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोक नायक अस्पताल में कोविड 19 संक्रमितों के बेड की संख्या 1000 से बढ़ा कर 1500 कर दी है और जीटीबी अस्पताल में बेड की संख्या 500 से 1000 कर दी है। इसके साथ ही डेंटल और आयुष डॉक्टरों को भी अब कोविड 19 अस्पतालों में ड्यूटी पर लगाया जाएगा. सरकार के अनुसार कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
वहीं पिछले 24 घंटों के आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7437 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. वहीं, अब दिल्ली में संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23181 हो गई है. मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 11157 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 8.10 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 91770 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। वही रिकवर्ड करने वालों का आंकड़ा 3687 रिकॉर्ड किया गया. होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक होम आइसोलेशन में 11367 लोग भर्ती हैं।