भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 2,710 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी।
देश में कोरोना के सक्रिय मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,308 हो गई है। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 9 हजार 335 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 24 हजार 572 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।